बालों का झड़ना कम करने में बहुत फायदेमंद ये घरेलु उपाए
Image Credit: abplive.com
बालों का झड़ना (Hair Fall problem) एक आम समस्या है। इसका जल्द इलाज करना जरूरी है। आजकल लोगों की जीवनशैली इतनी बुरी हो गई है जो बालों के झड़ने का कारण बन जाता है।
Image Credit: abplive.com
#1 प्याज का रस
अपने सिर में लहसुन , प्याज या अदरक का रस सोने से पहले लगाकर मसाज करें। सुबह अच्छी तरह से बालों को धो लें।
#2 मेथी का पाउडर
हिना और मेथी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों में लगाएं और कुछ देर सूखने के बाद बालों को सादे पानी से धो लें।
#3 तेल से मसाज
कोई भी प्राकृतिक तैल जैसे, ऑलिव ऑयल, नारियल का तेल या कनोला ऑयल लें। इसको हल्का गर्म करके मसाज करें।
#4 ग्रीन टी
ग्रीन टी को एक कप पानी में मिलाकर अपने सिर में लगा लें और इसे करीब एक घंटे तक छोड़ दें।
#5 अनार के पत्ते
अनार के पत्तों का रस तथा पत्तों की लुगदी 100 ग्राम लेकर आधा लीटर सरसों के तेल में मिलाकर पकायें, जब तेल ही बचे तो उसे उतार कर छान लें